सूरजपुर। खाना न बनने पर गुस्से में आए पति ने अपनी पत्नी की डंडे और सिलबट्टे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर वारदात को छिपाने के लिए शव को कुएं में फेंककर पैरा से ढक दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना 18 नवंबर की रात ग्राम नवाटोला माझापारा में सामने आई।
फरार आरोपी अशोक रजक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उड़ीसा से लौटते समय दबोच लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है।
बच्चा बना गवाह, डरकर बाड़ी में छिप गया
20 नवंबर को बलरामपुर के ग्राम सरना निवासी प्रभावती काशी ने थाना चांदनी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि भतीजे ने फोन पर मौसी के बारे में पूछा था, जिस पर वे नवाटोला पहुंचीं तो पता चला कि अशोक ने पत्नी देवकुमारी की हत्या कर दी है।
मृतका के छोटे बेटे ने बताया कि उसने अपने पिता को मां को पीटते हुए देखा। विरोध करने पर उसे भी मारा गया। डरकर वह घर से भागकर बाड़ी में छिप गया और पूरी वारदात देखता रहा।
मामला दर्ज, पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा
थाना चांदनी में अपराध क्रमांक 66/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक उड़ीसा से घर लौट रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडा और सिलबट्टा बरामद कर लिया गया है।
कार्रवाई में शामिल टीम
एएसपी संतोष महतो और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप सिदार, एएसआई क्षेत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, आरक्षक मुकेश साहू, भुनेश्वर पाटले, आलोक सिंह, मंजीत कुमार व रूपदेव राजवाड़े की भूमिका सराहनीय रही।
