AAJ24

[state_mirror_header]

सड़क दुर्घटनाओं पर सख्ती: सूरजपुर कलेक्टर व एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने ट्रांसपोर्टरों की ली अहम बैठक…

Admin
By Admin

ड्राइवरों की आंखों व मानसिक स्थिति की नियमित जांच के दिए निर्देश

सूरजपुर।:जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की संयुक्त अध्यक्षता में ट्रांसपोर्टरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

- Advertisement -

बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम), आरटीओ अधिकारी, खनन अधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिले के यातायात प्रभारी सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि जिले में कई ट्रांसपोर्ट वाहनों के चालकों द्वारा यातायात नियमों की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नियमों के उल्लंघन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कलेक्टर एवं एसएसपी ने संयुक्त रूप से निर्देश दिए कि सभी ट्रांसपोर्टरों द्वारा अपने वाहन चालकों की आंखों की नियमित जांच एवं मानसिक स्थिति का परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए, ताकि थकान, तनाव या दृष्टि संबंधी समस्याओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने ट्रांसपोर्टरों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

See also  कोरबा: चैतमा चौकी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवतियों की मौत, चालक गंभीर घायल
Share This Article