AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम सर्किल जेल में धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण का जन्म उत्सव ; आयोजित हुई खाटू श्याम की भजन संध्या,झूम उठे कैदी

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम – : भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव रतलाम की सर्किल जेल में बड़े ही धूम धाम और उमंग उल्लास के साथ मनाया गया , खास बात तो यह रही की जेल प्रशासन द्वारा खाटू श्यामजी की भजन संध्या आयोजित की गई जिससे जेल में बंद कैदियों ने भी बड़ा आनद लिया , भजन संध्या में कैदियों ने नृत्य भी किया

- Advertisement -

भाई चारे के साथ मनाया गया श्री कृष्ण का जन्म उत्सव, हिंदू कैदी झूमे तो मुस्लिम कैदियों ने बरसाए फूल

बताया जाता है की रतलाम सर्किल जेल में लगभग 500 से ज्यादा कैदी सजा काट रहे है , जिनमे कई मुस्लिम कैदी भी है , सभी के रतलाम सर्किल जेल प्रशासन द्वारा समय समय पर पर्व और त्यौहार पर आयोजन आयोजित किए जाते है ,कल के दिन भी प्रशासन द्वारा श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जिसमे हिंदु मुस्लिम एकता का परिचय देखने को मिला , हिंदू कैदी जब भजन कीर्तन में नृत्य करने लगे तो मुस्लिम कैदी द्वारा उन पर पुष्प उड़ाए गए

सर्किल जेल में भव्य भजन संध्या आयोजित करने में इनका रहा मुख्य सहयोग

जलज सांखला , सजल छाजेड़ कुणाल चौहान , मुकेश व्यास , दर्शन, चौहान , अनिल चौहान, जयंत माली , अक्षय कसेरा, सहित अन्यजन मौजूद रहे आयोजन पश्चात सभी को स्वल्पाहार करवाया गया साथ ही आयोजन के मुख्य जलज सांखला ओर सजल छाजेड़ द्वारा जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ओर उप जेल अधीक्षक ब्रजेश मकवाना का दुप्पटा डालकर स्वागत किया गया

जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने मीडिया से चर्चा में बताया कि शासन द्वारा जेल में कैद कैदियों के लिए समय समय पर पर्व ओर त्यौहार आयोजित किए जाते है जिसमें मुख्यत: आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूम धाम ओर उमंग उल्लास के साथ मनाया गया है , श्री भदौरिया ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ….

See also  Ratlam News/रतलाम पब्लिक स्कूल में हुआ ब्लॉक स्तर नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन ; 30 से अधिक खिलाड़ियों ने जिला स्तर के लिए बनाई जगह
Share This Article