कांकेर। उत्तर अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के दौरान दो महिलाओं समेत पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।CJI खन्ना ने बदला सुप्रीम कोर्ट का बड़ा नियम
हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने INSAS राइफल, SLR राइफल, 12 बोर की तीन राइफलें और BGL (बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) जैसे घातक हथियार बरामद किए। इन हथियारों से साफ है कि मुठभेड़ में शामिल नक्सली बड़े हमले की योजना बना रहे थे।
मुठभेड़ कैसे हुई?
यह मुठभेड़ 16 नवंबर को सुबह 8 बजे तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों को उत्तर अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस पार्टी ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू किया। जंगलों में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई की।