भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम। संस्था राम राम (रतलाम) द्वारा आगामी 20 सितम्बर 2025, शनिवार को संध्या 6 बजे से रामेश्वर मंदिर के पास, जावरा रोड रतलाम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रतलाम शहर की समस्त व्यायामशालाओं के उस्ताद, खलीफा, संचालक, अध्यक्ष एवं संरक्षकों का साफा, माला, भगवा दुपट्टा और तलवार भेंट कर सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह पंवार भाईसाब, रामबाबू शर्मा, संयोजक जयपाल सिंह कुशवाह, अनिल गौतम, आनन्द त्रिवेदी, यशपाल सिंह पंवार, धर्मेंद्र शर्मा, प्रिंस बना, यश बेडवाल, भरत शर्मा पत्रकार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहेंगे। आयोजक संस्था राम राम (रतलाम) ने समस्त नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। संपर्क- 8770245996, 9827268170
आयोजन संस्था राम राम अनिल गौतम