रतलाम के लंबी गली में गड्ढे से रहवासी परेशान, PWD के इंजीनियर व टाईम कीपर लालू सोलंकी को दी फोन पर सूचना,पूर्व पार्षद मंगल लोढ़ा से कहा कि नही पहुँचाते चूरी खुद डाल लो, दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Admin
By Admin
1

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम/लम्बी गली के कोने पर एक बड़ा गड़ा होने से आने जाने वाली, माता बहनें गाड़ी के गड़े में पहिया जाने से गाड़ी चलाने वाली महिला गड़े मे पहिया जाने से बेलेंस होने से गाड़ी, वाहन वाले गिर रहे थे तो पी डब्ल्यू डी विभाग के इंजीनियर को व टाईम कीपर लालू सोलंकी को फोन पर सूचना दी तो इंजीनियर ने बोला पहुँचाते है फ़िर फोन किया तो फोन पर ही पूर्व पार्षद मंगल लोढ़ा से बतमीजी करने लगा की हाँ नही पहुँचाते है खुद डाल लो तो मंगल जी ने मुझे बुलाया वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद पति रामचंद्र डो ई ( गुर्जर) को और दोनों ने मंगल लोढ़ा ने वह रामचंद्र डो ई ने एक खाली प्लाट पर रखी चुरी , चुरी मालिक से पूछ कर, गड़े मे चुरी, पत्थर डाल कर गड़ा भर कर आने जाने का रास्ता बनाया

- Advertisement -

पूर्व पार्षद मंगल लोढ़ा व वर्तमान पार्षद पति व वार्ड प्रति निधि रामचंद्र डो ई ( गुर्जर) व राजेश लोढ़ा दुवारा सड़क का गड़ा भरते हुवे यह है नगर निगम की सरकार व नगर निगम के अधिकारी यो कर्म चरियो कार्य प्रणाली की जन प्रति निधि को सड़को के गड़े जनता की परेशानी यो को दूर करने के लिए भरना पड़ रहा है अभी मंगल वार को दिनांक 15/07/2025 को वार्ड की मूल भूत समस्या हल कराने के लिए वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद श्री मति उमा रामचंद्र डो ई ( गुर्जर) ने वार्ड की महिलाओ के साथ आवेदन देकर समस्या का समाधान कराने को नगर निगम में जन सुनवाई मे आये थे तीन दीन का समय समस्या को हल करने का बोला था पर आज दिनांक 17/07/2025 तक भी नही हुआ है इसी प्रकार रहा तो अगली जन सुनवाई मे धरना प्रदर्शन किया जायेगा

जब मीडिया ने पी डब्ल्यू डी विभाग के इंजीनियर को व टाईम कीपर लालू सोलंकी जी को फोन पर चर्चा की तो उनका कहना है ऐसा कुछ भी मामला नहीं है संतोषपूर्वक जवाब नहीं दिया

पूर्व पार्षद मंगल लोढ़ा का कहना है कि इस मामले जब पी डब्ल्यू डी विभाग के इंजीनियर को व टाईम कीपर लालू सोलंकी को सूचना की इन्होंने बदमिजाजी जी बात की हमने खुद चूरी डाली या उनसे कहा कि रोड बनाए इसका निराकरण करे

Share This Article