भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम। सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस बुधवार को श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर, विश्वकर्मा घाम नेमीनाथ नगर रतलाम किया गया शाम 07 बजे भगवान श्री विश्वकर्मा जी एवं औजारों का पूजन कर महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई
आयोजन श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश कारुनीया, राजेश नागल, जितेन्द्र बामनिया, धर्मेन्द्र जोपिंग, महेश वंडेला, पं रमेश उपाध्याय, विष्णु भाणनेचा, विरेन्द्र वंडेला, राहुल शर्मा, विनोद प्रजापत, दिलिप जी प्रजापत, कृष्णा सोनी, मनोज प्रजापत, जगदीश प्रजापत, अमृतलाल मोरवाल, यशवंत सोनी, परमानंद प्रजापत सहित क्षेत्र के काफी महिला और पुरुष उपस्थित थे