भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम, 12 जनवरी पुलिस को एक बार फिर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 क्विंटल 80 किलो डोडाचूरा सहित एक क्रेटा कार को जब्त किया है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को स्टेशन रोड थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सुचना मिली। सुचना पर थाना प्रभारी जितेंद्रसिह जादौन के नेतृत्व में सालाखेडी चौकी की संयुक्त टीम ने सालाखेडी पर नाकाबंदी कर चेकिंग पॉइंट लगाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजस्थान नंबर प्लेट की क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए धराड़ टोल नाके के पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम भरतदान पिता सोहनदान चारण 31 वर्षीय निवासी तालिया नोखडा चारणा थाना भोजासर जिला जोधपुर राजस्थान, मुकेश पिता गिरधारीराम सारण 25 वर्षीय निवासी तालिया नोखडा चारणा थाना भोजासर जिला जोधपुर राजस्थान बताया। आरोपियों की क्रेटा कार की जांच करने पर कार से 14 बोरे में भरा अवैध मादक पदार्थ 2 क्विंटल 80 किलो कीमती 42,00,000 रुपये तथा एक क्रेटा कार 08 लाख रुपये कुल 50,00,000 लाख रुपये जप्त कर आरोपी भरतदान व मुकेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी भरतदान व मुकेश के विरूद्ध अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया। दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, जिससे मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत, लाने ले जाने के सम्बध मे पुछताछ की जा सके।
गिरफ्तारशदा आरोपी
भरतदान पिता सोहनदान चारण उम्र 31 साल निवासी राजस्थान, तालिया नोखडा चारणा थाना भोजासर जिला जोधपुर
मुकेश पिता गिरधारीराम सारण उम्र 25 साल निवासी राजस्थान तालिया नोखडा चारणा थाना भोजासर जिला जोधपुर राजस्थान
जप्त मश्रुका
14 बोरे में भरा अवैध मादक पदार्थ 2 क्विंटल 80 किलो कीमती 42 लाख रुपये तथा एक क्रेटा कार 08 लाख रुपये कुल 50 लाख रुपये
तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जितेंद्रसिह जादौन थाना प्रभारी स्टेशन रोड, उनि जगदीश यादव चौकी प्रभारी सालाखेडी, उनि विजयसिह बामनिया, सउनि बबलु डागा, प्रआर. निलेश पाठक, प्रआर विजय मीणा, प्रआर अलेक्जेंडर राय, प्रआर. अजय दुबे, प्रआर. कुलदीपसिह सिसोदिया, प्रआर. जितेंद्रसिह बघेल, प्रआर. मुकेश चौहान, प्रआर. केपी सिह परिहार, आर. दीपक मकवाना, आर. प्रदीप, आर. अनिल सौलंकी की सराहनीय भूमिका रही।

