AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम पुलिस को मिली अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक लैब की सौगात : घटनास्थल पर ही होगी प्राथमिक फोरेंसिक जांच, अपराध विवेचना को मिलेगी नई मजबूती

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम |पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिलों को अपराध अनुसंधान को अधिक प्रभावी एवं वैज्ञानिक बनाने के उद्देश्य से चलित (मोबाइल) फोरेंसिक लैब वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इसी क्रम में रतलाम पुलिस को भी एक अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक लैब वाहन प्रदान किया गया है।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा नवीन मोबाइल फोरेंसिक वाहन का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राकेश खाखा, जिला फोरेंसिक विशेषज्ञ अतुल मित्तल एवं रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत उपस्थित रहे।

अपराध अनुसंधान को मिलेगी वैज्ञानिक मजबूती

नवीन मोबाइल फोरेंसिक लैब के उपलब्ध होने से अब रतलाम पुलिस को अपराधों की विवेचना में और अधिक मजबूती मिलेगी। पुलिस एवं फोरेंसिक अधिकारी घटनास्थल पर ही प्राथमिक फोरेंसिक जांच कर सकेंगे तथा तत्काल रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे, जिससे साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया तेज, सटीक एवं वैज्ञानिक हो सकेगी।
इस चलित फोरेंसिक लैब के माध्यम से घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों का उन्नत एवं वैज्ञानिक तरीके से संकलन संभव होगा, जिससे—

विवेचना की गुणवत्ता में वृद्धि होगी

समय की बचत होगी

अपराधियों की शीघ्र पहचान एवं गिरफ्तारी में सहायता मिलेगी

सशक्त साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में प्रभावी अभियोजन संभव हो सकेगा

हाईटेक संसाधनों से लैस वाहन

यह मोबाइल फोरेंसिक लैब वाहन अत्यंत हाईटेक एवं आधुनिक तकनीक से युक्त है। इसमें विभिन्न प्रकार के साक्ष्यों के संकलन, जांच एवं अनुसंधान हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनमें प्रमुख रूप से— LED स्क्रीन, उच्च गुणवत्ता के कैमरे, माइक्रोस्कोप, ब्लड टेस्ट किट, सीमन टेस्ट किट, बुलेट टेस्ट किट, अन्य प्राथमिक फोरेंसिक जांच से संबंधित आधुनिक उपकरण शामिल हैं, जो अपराध स्थल पर ही त्वरित एवं प्रभावी जांच में सहायक होंगे।

See also  सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला

रतलाम पुलिस का निरंतर प्रयास है कि अपराध नियंत्रण एवं विवेचना को आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक पद्धतियों एवं संसाधनों से और अधिक प्रभावी बनाया जाए। मोबाइल फोरेंसिक लैब के माध्यम से जिले में अपराध अनुसंधान की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

Share This Article