Ratlam News /उज्जैन निरीक्षण पर आए वेस्टर्न रेलवे के नए जीएम; वेरे मजदूर संघ ने किया स्वागत, कई समस्याओं पर की चर्चा, सौंपा ज्ञापन

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम। उज्जैन निरीक्षण पर आए वेस्टर्न रेलवे के नए महाप्रबंधक का वेरे मजदूर संघ ने किया स्वागत कर कई समस्याओं पर चर्चा की।
महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता सिंहस्थ से जुड़ी तैयारियों के सिलसिले में बुधवार को उज्जैन आए थे। मजदूर संघ रतलाम मण्डल के मंडल मंत्री व अध्यक्ष ने स्वागत किया। ज्ञापन देकर निम्न समस्याओं पर उनका ध्यान आकर्षित किया।

- Advertisement -

रतलाम मण्डल एवम दाहोद वर्कशॉप में अनुकम्पा नियुकि के शेष 9 प्रकरण पर विचार करने को कहा

रेल आवासों के निर्माण और मरम्मत के राशि जारी करने की भी बात कही

रिक्त पदों को शीघ्र भरने और विभागीय पदोन्नति परीक्षा आयोजन करने की मांग उठाई गई
इसके अलावा भी कई मांगें उठाई गई।

उज्जैन शाखा के अध्यक्ष नरेन्द्र सहगल ने बताया कि संघ ने उन्हें रतलाम मण्डल को मिलने वाले निर्माण कार्यो के लिए अपर्याप्त फण्ड की जानकारी देते हुए इस पर विचार करने को कहा।
इस अवसर पर सयुक्त मण्डल मंत्री चेतन चौधरी, सहायक मण्डलमन्त्री नरेंद्र सोलंकी, उपाध्यक्ष शेख जमील, जी आर जरिया,अनिल देवड़ा,किशोर सिंह,उषा खिंची,संजय वर्मा,अनिल गुप्ता,रंजीत,सुरजीत कुमार,जयवर्धन, राकेश बोरसी आदि उपस्थित रहे।

Share This Article