AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News: शहर के मंदिरों पर चोरो का धावा, शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, पंचेश्वर महादेव मंदिर और रेलवे कॉलोनी माताजी मंदिर को बनाया निशाना

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम/बीती रात शहर के कई मंदिरो पर चोरो ने एकसाथ धावा बोला। प्रारम्भिक तौर पर अज्ञात चोरो द्वारा शहर के तीन मंदिरों को निशाना बनाने की जानकारी सामने आई है । चोरो ने शहर के कुछ और मंदिरो को भी निशाना बनाया है। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और उन्होंने अपनी जांच शुरू की।

- Advertisement -

ऑफीसर्स कॉलोनी कलेक्टर बंगले के पास विक्रमनगर स्थित मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश इतने शातिर थे कि चोरी से पहले सीसीटीवी कैमरे वाले रूम का ताला चटकाकर कैमरे बंद कर मंदिर के मुख्य दरवाजा का ताला चटकाया।

चोरी की वारदात विक्रमनगर चौराहा कलेक्टर के बंगले के पास स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की है। मदिर के पुजारी शिवलाल सोमवार सुबह 6 बजे मंदिर पहुंचे तो मंदिर के मुख्य दरवाजे का नकूचा लगा होकर ताला नदारद होने पर शंका हुई। उन्होंने नकूचा खोलकर दरवाजा खोला वैसे ही अंदर सामान अस्त व्यस्त देख समझ गए कि मंदिर में चोरी हो गई। तुरंत ही मंदिर के ट्रस्टी निर्मल जैन को बताया। बाद में पुलिस को भी सूचना दी गई।

बताया जा रहा है कि बदमाश मंदिर के पीछे वाले रास्ते से आकर लोहे का दरवाजा खोलकर परिसर में पहुंचे और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे वाले रूम का ताला चटकाकर कैमरे को संचालित करने वाले उपकरणों के तार निकालकर कैमरे बंद कर दिए।इस कमरे का सामान भी तितर-बितर कर आलमारी को खंगाल मारा। खिडक़ी के रास्ते से जाने के लिए बदमाशों ने बाहरी दरवाजे का कांच फोड़ा लेकिन अंदर लोहे की जाली होने से संभवतया वे यहां से अंदर नहीं पहुंच पाने पर मुख्य दरवाजे का ताला चटकाकर मुंदिर में घुसे।

See also  रतलाम में सेवावीर परिवार ने सौंपा ज्ञापन,अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव को : प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों पर प्रतिबंध एवं मिट्टी की प्रतिमाओं प्रोत्साहन की मांग,दिया सकारात्मक आश्वासन

यहां शांतिनाथ भगवान प्रतिमा के सामने रके दानपात्र को तोडक़र दानराशि निकाल ली। बदमाश दानपात्र से केवल नोट-नोट ले गए बाकी चिल्लर यहीं छोड़ गए। इसके अलावा यहीं पास में रखे पूजा के लिए उपयोग में आने वाले चांदी के पात्रों को चुरा ले गए। प्रतिमा के अलावा यहां रखी अन्य आलमारियां व सामान सुरक्षित है।

सूचना मिलते ही एएसपी राकेश खाखा सहित फिंगरप्रिन्ट विशेषज्ञ सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने यहां बारिकी से छानबीन की।

पंचेश्वर महादेव हनुमान धाम में भी घुसे चोर

चोरों ने बीती रात को थावरिया बाजार मेनरोड में एक मंदिर में भी वारदात की। दानपात्र उठाकर एकतरफ ले जाकर दानराशि पर हाथसाफ कर गए।

थावरिया बाजार मेनरोड पर पंचेश्वर महादेव पंचमुखी हनुमान धाम है। मंदिर के पुजारी धर्मेश दशोत्तर रोजाना की तरह आज सुबह मंदिर खोलने पहुंचे तो मेनगेट पर ताला लगा पाया। मुख्य दरवाजा का ताला खोल अंदर देखा तो पीछे के दरवाजा खुला होकर सामान अस्त व्यस्त पाया, वैसे ही उन्होंने इसकी सूचना समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा को दी।

शर्मा मंदिर पहुंचे और चोरी की जानकारी स्टेशनरोड थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्टेशनरोड थाना पुलिस सहित फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यहां भी बदमाशों का सुराग लगाने से बारिकी से छानबीन की। यहां पुलिस को कुछ फिंगर प्रिन्ट भी हाथ लगे है जिसके आधार पर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है।

समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि बदमाश बगीचे के रास्ते से परिसर में पहुंचे। और मंदिर के पीछे के दरवाजे का ताला चटकाकर अंदर घुसे। मंदिर में दो दानपात्र है बदमाश इन दोनों दानपात्रों को उठाकर एक तरफ ले गए और ताला तोडक़र दानराशि पर हाथसाफ कर गए। कितनी राशि गई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। बताते है कि ये दानपात्र चार-पांच साल में एक बार खोले जाते है

See also  Aaj Ka Rashifal 7 January 2025: हनुमान जी इन राशियों का चमका सकते हैं भाग्य, मिल सकती है कोई बड़ी सफलता, जानें आज का राशिफल
Share This Article