भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम। सैलाना प्रखंड के संस्कार सप्ताह के अंतर्गत बजरंग दल द्वारा रसोमवार को “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाई सेकेंडरी स्कूल से दौड़ का शुभारंभ बजरंग दल विभाग सयोजक विनोद वीनू शर्मा,विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मोहित चौबे, गौरक्षा प्रमुख योगेन्द्र कुशवाह मननु द्वारा किया गया। दौड़ मुख्य मार्ग से होते हुए घंटाघर हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।
रन फॉर हेल्थ इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। सभी कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए संकल्प लिया।
इस मौके पर जिला धर्म प्रचार प्रमुख सैलना प्रखंड के पालक कुलदीप सिराणा (बबल धबाई) बजरंग दल प्रखंड संयोजक ललित चंदेल, एवं प्रखंड एवं खंड के दायित्व वान एवं समाज जन उपस्थित रहे
उक्त जानकारी जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी