AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News/रिंगनोद पुलिस की कार्रवाई ; 62 किलो 650 ग्राम डोडाचुरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,पूछताछ जारी

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम, 23 जून। पुलिस ने नाकाबंदी जांच के दौरान भेरूलाल और भंवरलाल को मोटरसाइकिल पर जाते हुए पकड़ा। इनके कब्जे से 62 किलो 650 ग्राम डोडाचुरा मिला। डोडा चूरा और मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त की है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में पुलिस अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही हैं। रिंगनोद पुलिस ने मुखबीर सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोंदीधर्मसी से गोठड़ा के मध्य निकल रहे एक्सप्रेस-वे के नीचे ग्राम गोंदीधर्मसी पर नाकाबंदी की।

1 लाख 85000 की सामग्री जब्त

कार्रवाई में भेरूलाल पिता कारुजी गुर्जर (48) निवासी होलडी थाना बड़ावदा एवं भंवरलाल पिता नागुलाल (45) निवासी मेहंदी थाना रिंगनोद के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 62 किलो 650 ग्राम जब्त किया। जिसकी कीमत लगभग 1,25,000 रुपए है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 263/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मो.सा. क्र MP43EK7429 कीमती 60,000 रुपए जब्त की है।

सराहनीय भूमिका

आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई में थाना प्रभारी रिंगनोद आनन्द सिंह आजाद व थाना रिंगनोद टीम की सराहनीय भूमिका रही।

See also  Ratlam News /उज्जैन निरीक्षण पर आए वेस्टर्न रेलवे के नए जीएम; वेरे मजदूर संघ ने किया स्वागत, कई समस्याओं पर की चर्चा, सौंपा ज्ञापन
Share This Article