Ratlam News ; लॉ कॉलेज के विद्यार्थीयो ने जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में मारी बाजी , संभांग स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचा विजेता दल

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

Ratlam – : रतलाम के विधि महा विद्यालय डा कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम के विद्यार्थियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओ में हो गया

- Advertisement -

बताया जाता है की शासन द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे तमाम खेल की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी इसमें विधि महा विद्यालय द्वारा भी सहभागिता की गई थी जिसमे महा विद्यालय के विद्यार्थीयो ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर बाजी मारी है जिसके बाद उनका चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता दल में हुआ , शतरंज प्रतियोगिता के महिला वर्ग में वंदना कसेरा बी.ए.एल-एल.बी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा का चयन हुआ वहीं पुरुष वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में अक्षत सोनी बी. ए .एल-एल.बी पंचम सेमेस्टर व ऋतिक पोरवाल एल.एल.बी तृतीय सेमेस्टर का चयन संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है

इसी प्रकार टेबल टेनिस प्रतियोगिता में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए धैर्य मकवाना बी.ए.एल-एल.बी प्रथम सेमेस्टर व ऋतिक पोरवाल एल-एल.बी तृतीय सेमेस्टर का चयन हुआ है , जो की उज्जैन में आयोजित होगी

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुराधा तिवारी प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा (सहा. प्राध्यापक)महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण , महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थीगण द्वारा चयनित खिलाड़ियों को जीत की बधाई प्रेषित की गई साथ ही विजेता विद्यार्थीयो को उनके उज्जवल भविष्य के कामना की गई

Share This Article