AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News/हिंदूवादी नेता सुधाकर राव मराठा द्वारा रतलाम के कांग्रेस नेता पर लगाया सनसनीखेज आरोप ; पाकिस्तानी मेजर से सम्बन्ध होने का

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम/मालवांचल के डान सुधाकर राव मराठा ने शहर के कांग्र्रेस नेता मुबारिक खान पर पाकिस्तानी सेना के एक मेजर से सम्बन्ध रखने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। मराठा ने जांच एजेंसियों से मांग की है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच करवाएं।

- Advertisement -

मराठा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक महिला की आडियो क्लिप साझा की है,जिसमें उक्त महिला मुबारिक खान के सम्बन्ध पाकिस्तानी सेना के एक मेजर से होने की बात कह रही है। इस आडियो क्लिप में उक्त महिला,सुधाकर मराठा से बात कर रही है और बता रही है कि कांग्र्रेस नेता मुबारिक खान पाकिस्तानी सेना के मेजर से अक्सर व्हाट्सएप काल के जरिये बात करते थे। महिला यह भी कहती हुई सुनाई देती है कि मुबारिक खान पाकिस्तानी मेजर का कोई काम करने की बात कह रहा है।

इसी आडियो क्लिप में महिला मराठा से कहती है कि मुबारिक खान ने मराठा को झूठे प्रकरण में फंसाने का भी षडयंत्र किया था उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पहले कांग्र्रेस नेता मुबारिक खान का एक महिला से विवाद हुआ था,जिसके बाद उक्त महिला की रिपोर्ट पर मुबारिक खान के विरुद्ध मारपीट का आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया गया था। अपनी फेसबुक पोस्ट में मराठा ने यह दावा किया है कि आडियो क्लिप उसी महिला की है,जिसने मुबारिक खान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। मराठा की उक्त फेसबुक पोस्ट शनिवार को ही साझा की गई है। मराठा के इस फेसबुक पेज के करीब छ: हजार फालोअर है।

See also  रतलाम में आराधनामय चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश ; गुरुदेव का नाम स्मरण करते ही बारिश रुकी और चल समारोह निर्विध्न सम्पन्न हुआ,धर्मनगरी रतलाम के समाजो में वातावरण बहुत अच्छा : केबिनेट मंत्री काश्यप
Share This Article