AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News/बिजली विभाग की खोली पोल ; आंधी तूफान के साथ तेज बारिश,पेड़ गिरे, बिजली के खंभे भी टूटे

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम/दिन भर झुलसा देने वाली गर्मी और उमस के बाद शाम को प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया। तेज आंधी और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुई तेज बारिश से कई पेड़ उखड़ गए जबकि कहीं कहीं बिजली के पोल भी उखड़ गए। इस वजह से शहर कई इलाकों की बिजली गुल हो गई।

- Advertisement -

शाम करीब 5:00 बजे आसमान पर काले बादलों का कब्जा हो गया और उसके बाद में तेज आंधी के साथ बेहद तेज बारिश होने लगी इस दौरान बिजली की गड़गड़ाहट भी बहुत तेज सुनाई दे रही थी। कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। तेज आंधी के चलते महू रोड पर कई पेड़ गिर गए जिसकी वजह से रास्ता जाम हो गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

महु रोड रेलवे ओवरब्रिज पर बिजली का पोल गिरने से यातायात बाधित हो गया। साथ ही राजस्व कॉलोनी में बिजली के तीन पोल सड़क पर गिर गए। महलवाड़ा के समीप बड़ा पेड़ धराशाही होकर गिर गया। वही कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। तेज बारिश का दौर करीब 20 मिनट तक चलता रहा। बारिश अभी भी जारी है, लेकिन उसकी गति अब पहले की अपेक्षा कम हो चुकी है।

See also  रतलाम चैंपियंस लिंग ; दर्शकों के बीच अभी तक 28 मैच में 183 कैच लपके, मात्र 2 स्टंपिंग : अतिथियों में उपस्थित हुए पत्रकार और रतलाम के प्रसिद्ध खेल प्रेमी चिकित्सक
Share This Article