Ratlam News ; प्रशासन की उदासीनता के कारण बारिश में जनजीवन अस्त-व्यस्त : खराब सड़कें बनी स्कूली छात्रों के लिए आफत

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम कांग्रेस जिला प्रवक्ता रश्मि सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है ,कि जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम शिवपुर मुख्य मार्ग में इतना कीचड़ हो रहा है कि स्कूली बच्चों के लिए स्कूल जाना दूभर हो गया है।सड़कों के गड्ढे बच्चों के लिए आफत बन गए हैं,वे चोटिल हो रहे हैं या उनके गणवेश स्कूल पहुंचते तक कीचड़ में खराब हो जाते हैं। इस कारण बच्चों का अध्यापन कार्य प्रभावित होकर, उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है

- Advertisement -

श्रीमती सिंह ने कहा कि रतलाम जिले के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें अपने समय से पहले टूट गई हैं तथा भ्रष्टाचार लालफीताशाही की भेंट चढ़ी हैं।

प्रशासन बेखबर नींद में सुस्त है।

अभिभावक और छात्र ,कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि रतलाम की जनता ने प्रदेश को एक मंत्री सहित भाजपा को सभी 4 विधायक दिए । लेकिन जनता मौलिक सुविधाओं से भी वंचित है।उसकी सुनने वाला कोई नहीं है,मंत्री और विधायक सब नदारद हैं। उनकी सुनने समझने वाला कोई नहीं है, यहां तक कि प्रशासन का कोई आला अधिकारी भी ज्ञापन लेने नहीं आया।

यह दर्शाता है कि भाजपा राज में आम जनता कितनी त्रस्त है, भ्रष्टाचार के कारण सड़क वक्त से पहले ही टूट गई यदि एक सप्ताह में प्रशासन ने रतलाम जिले की सड़कों को मरम्मत कर आवागमन सुगम नहीं किया तो जिला कांग्रेस कमेटी रतलाम, जिलाध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन कर कलेक्टर आफिस के सामने धरना देगी। तथा जनता को न्याय दिलाकर ही रहेगी

Share This Article