भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम। गुर्जर समाज जिला रतलाम (म.प्र.) द्वारा समाज को संगठित करने के उद्देश्य से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिराधना (गुर्जर) ने विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी सौंपी। देवेंद्र ने बताया कि कार्यकारिणी के गठन के साथ गुर्जर समाज के सभी सदस्य समाज की एकजुटता, विकास और प्रगति के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे।
जिला महामंत्री के पद पर पार्षद विशाल धभाई सैलाना, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह गुर्जर आलोट, अशोक दिया गुर्जर रतलाम
उपाध्यक्ष के पद पर भूपेंद्र गुर्जर (कोषाध्यक्ष JRI रेलवे) रतलाम, पटवारी दयाराम गुर्जर शिवगढ़, अरविंद मोनू गुर्जर रतलाम, राजवीर गुर्जर ऊनी, दिलीप बैंसला गुर्जर बरबड़,
सचिव पद पर राहुल धभाई उपसरपंच शिवगढ़
सहसचिव सुनील गुर्जर सरवन, रूपसिंह गुर्जर ऊनी, विशाल गुर्जर सागोद, दशरथ गुर्जर सरपंच बरबोदना, राहुल गुर्जर जावरा, निलेश गुर्जर लालगुवाड़ी,
कोषाध्यक्ष पद पर दिग्विजय धभाई रतलाम
जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता पद पर जयदीप गुर्जर रतलाम
प्रचार मंत्री पद पर सोनू गुर्जर ऊनी, सूरज कालस रतलाम, गोपाल गुर्जर पलसोडी, पवन गुर्जर मोरदा को दायित्व सौंपा गया।