Ratlam News शहर कांग्रेस का विद्युत मंडल में प्रदर्शन ; अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ,कार्यपालन यंत्री सौंपा ज्ञापन

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/मामूली बारिश और हवा में शहर की विद्युत व्यवस्था की पोल खोल दी है! कई क्षेत्रों में 6 से 8 घंटे तक विद्युत प्रदाय बंद रहा! इन सब बातों को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन अधीक्षण यंत्री के नाम पर कार्यपालन यंत्री श्री विनोबा तिवारी को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में दिया गया!

- Advertisement -

ज्ञापन में बताया कि पिछले 15 दिनों से शहर के कई मोहल्ला तथा कॉलोनी में लगातार विद्युत वितरण बंद हो रहा है, मामूली बारिश होने पर अथवा तेज हवा चलने से एक साथ अनेको जगह विद्युत वितरण बंद हो जाता है अगर वर्तमान में यह स्थित है तो बरसात के मौसम में विद्युत व्यवस्था अत्यंत खराब होने की अधिक संभावना है और वर्तमान में विद्युत वितरण बंद होने के साथ ही उसे ठीक करने में 6 से 8 घंटे लग रहे हैं तथा इस अवधि में शहर के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है घर में बीमार व्यक्ति, बुजुर्गों, बच्चों से लेकर लगभग शहर का हर नागरिक विद्युत कटौती के कारण परेशान हो रहा है, व्यापार-व्यवसाय को लगातार नुकसान हो रहा है , उद्योगों में उत्पादन घट रहा है, घरों में गर्मी का मौसम होने के कारण घरों में सर्वाधिक पानी का उपयोग किया जाता है परंतु विद्युत कटौती के कारण निरंतर जल सप्लाई में भी बाधा आ रही है तथा कानून व्यवस्था को देखे तो चोरी की संभावना बढ़ रही है! विद्युत वितरण व्यवस्था में शहर की विद्युत वितरण पाइप लाइन जर्जर हो गई है तथा ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं अतः शहर कांग्रेस इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है की विद्युत वितरण लाइन को तत्काल बदलकर मई विजली लाइन डालकर तथा तकनीकी रूप से खराब होने वाले ट्रांसफार्मर को पूर्णता ठीक करते हुए तथा पूरी तरह खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नए लगाय जावे उसके साथ ही आदेश जारी करते हुए जिस प्रवासी क्षेत्र में विद्युत कटौती 4 घंटे से ज्यादा तक बंद की जा रही है उसे क्षेत्र के रहवासियों के विद्युत बिल में इस माह के विद्युत बिल में 25% से 50% की कटौती करें!!

ज्ञापन का वचन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने करते हुए बताया की विद्युत वितरण कंपनी कार्यप्रणाली में सुधार लावे अन्यथा कांग्रेस आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत मंडल की रहेगी

इस अवसर पर शहर कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, रजनीकांत व्यास, यासमीन शैरानी, कार्यवाहक अध्यक्ष फैयाज मंसूरी, महिला कांग्रेस कुसुम चाहर, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, सेवादल राजनाथ यादव, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सैयद वुसत, सचेतक आशा रावत, महामंत्री राजीव रावत, नीलेश शर्मा, हितेश पेमाल, पार्षद वहीद शैरानी, कविता महावर, कमरुद्दीन कछवाय, राजेश प्रजापत, रमेश शर्मा, इमरान मोयल, नदीम मिर्जा, सुनील महावर, रुखसाना खान, इक्का बेलूत, इकरार चौधरी, पियूष बाफना, शाकिर खान, हिना शेख, प्रदीप राठौर, राधा प्रजापत, जायदा खान, शांतू गवली, अनिल नांदेचा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article