AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News ; BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार के बिगडे बोल,रतलाम कलेक्टर को लेकर की अभद्र टिप्पणी,विडीयो हो गया वायरल, सर्टिफिकेट पर भी सवाल

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का बांसवाडा की सभा में दिए गए भाषण का एक विडीयो सोशल मीडीया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल विडीयो में सैलाना विधायक रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम को लेकर अभद्र टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैैं।

- Advertisement -

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक के साथ सैलाना विधायक और उनके समर्थकों का विवाद हुआ था। इस विवाद का विडीयो भी वायरल किया गया था। चिकित्सक से हुए विवाद के बाद जहां सैलाना विधायक ने चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी,वहीं चिकित्सक की ओर से भी सैलाना विधायक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया था। इस विवाद के बाद सैलाना विधायक ने रतलाम में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।

रतलाम में होने वाले इस विरोध प्रदर्शन की तैयारी के लिए,बांसवाडा में सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में कमलेश्वर डोडियार ने कलेक्टर रतलाम राजेश बाथम को लेकर कई अभद्र टिप्पणियां की। विधायक ने कलेक्टोरेट परिसर में धरना प्रदर्शन पर लगाई गई रोक को लेकर भी टिप्पणियां की और दो दिन बाद किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन को चेतावनी भी दी।

See also  रतलाम में जन समस्याओं के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन ; नगर निगम चेनल गेट पर लगाया ताला,किया पुतला दहन, सौंपा ज्ञापन
TAGGED:
Share This Article