रतलाम ; आखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को मिली अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी,समाजजनो ने सुरक्षा की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम। समाजसेवी एवं दलित नेता आखिल भारतीय श्री मालवीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है इसको लेकर रतलाम के आखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के समाजजनो ने ज्ञापन देकर उनकी सुरक्षा की मांग की।

- Advertisement -

आखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 11 अगस्त को शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में आयोजित समरस्ता बोद्धिक समारोह में भाषण दिया था उस भाषण के कुछ अंशो को तोड़ मरोड़कर एक वर्ग विशेष के व्यक्ति द्वारा सोशल मिडिया पर श्री परमार को धमकी दी कहा है कि उनके सिर को तन से जुदा कर दिया जायेगा इस धमकी का आखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के प्रदेश भर के पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया है इसी तारतम्य में आखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ की रतलाम इकाई द्वारा सोमवार को वरिष्ठ अध्यक्ष बबलु दशोरिया के नेत्रत्व में समाजजन कलेक्टोरेट पहूंचे और उन्होने जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया समाजजनो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को सुरक्षा देने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन के नायब तहसीदार रामचन्द्र पाण्डे को सौपा। य

ज्ञापन में ये रहे उपस्थित

बबलु दशोरिया (वरिष्ठ जिलाध्यक्ष), गोर्वधन चैहान (जिला सचिव) शंकरलाल मालवीय (कोषाध्यक्ष) सुरेश मालवीय (महासचिव) जितु मालवीय (युवा जिलाध्यक्ष) निर्मल मालवीय (शहर अध्यक्ष) कन्हैयालाल परमार (सलाहकार) शंकरलाल परमार (सलाहाकर) रामचन्द्र सोनार्थी (सलाहकार) अशोक सोलंकी (अध्यक्ष) बद्रीलाल मालवीय (उपाध्यक्ष) सहित हिरालाल मालवीय, अक्षय मालवीय, राजेश सोलंकी, देवेन्द्र मालवीय, तुलसीराम मालवीय, प्रकाश नागदीया, हिम्मत मालवीय, सावन मालवीया, करण मालवीय, मुकेश मालवीय, दिलीप नागदिया, मोहन सोलंकी, देवेन्द्र मालवीय, सुमित मालवीय सहित समाजजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी जिला सचिव गोर्वधन चैहान ने दी।

Share This Article