AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम/सरस्वती स्वयं सहायता समूह सिखेड़ी की दो दिन की भोजन राशि काटी जाएगी,आगनबाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवायजर को नोटिस जारी

Admin
By Admin
1

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम 8 जनवरी। आंगनवाड़ी में बच्चों को भोजन नहीं देने पर सरस्वती स्वयं सहायता समूह सिखेड़ी की दो दिन की राशि काटी जाएगी। वहीं आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवायजर को नोटिस जारी किया है।

- Advertisement -

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 2 जिला रतलाम के आंगनवाड़ी केंद्र सिखेड़ी में दिनांक 5एवं 6 जनवरी को पोषण आहार ना मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी

जिसकी जांच करने पर पाया गया कि सरस्वती स्वयं सहायता समूह सिखेड़ी द्वारा दो दिन से आंगनवाड़ी केंद्र पर नाश्ता व भोजन प्रदाय नही किया गया है। उक्त संबंध में समूह की 2 दिनों की नाशता एवं भोजन की राशि काटी जावेगी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओर सुपरवाइजर को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

See also  रतलाम में दो बत्ती पर भव्य स्वागत अभिनंदन ; सौरभ शर्मा मित्र मंडल द्वारा,प्रकाश सवारियां व मां गायत्री हॉस्पिटल द्वारा ने निकाली गई केदारेश्वर विशाल पैदल यात्रा
Share This Article