AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम /कार्य में लापरवाही बरतने पर ; ब्लॉक समन्वयक का 7 दिवस का वेतन कटौत्रा एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी की 1 वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम 9 जनवरी/ महिला एवं बाल विकास की विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बाजना परियोजना की प्रगति पोषण ट्रैकर, आभा आईडी के क्रियान्वयन, एवं आपार आई डी की प्रगति पूरे जिले में निम्नतम पायदान पर होने के कारण

- Advertisement -

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेशानुसार कार्य में गंभीर लापरवाही प्रदर्शित होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रामनिवास बुधोलिया द्वारा ब्लॉक समन्वयक सुल्तान गरवाल का 7 दिवस का वेतन कटौत्रा एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी एहतेशाम अंसारी की आगामी 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।

ब्लॉक समन्वयक एवं परियोजना अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

रतलाम आंगनवाड़ी केंद्र सीखेड़ी में 5 एवं 6 जनवरी को स्वयं सहायता समूह द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण आहार प्रदान नहीं किया गया जिसके कारण 2 दिवस आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को पोषण आहार का लाभ प्राप्त नहीं हुआ एवं पोषण ट्रैकर पर पूरक पोषण आहार एवं गर्म पका भोजन की एंट्री सम्बंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नहीं की गई साथ ही पोर्टल की मॉनिटरिंग केन्द्रवार, सेक्टर भी नहीं की गई।

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेश अनुसार कार्य में लापरवाही करने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रामनिवास बुधोलिया द्वारा ब्लॉक समन्वयक आशीष सोनी एवं प्र. परियोजना अधिकारी श्रीमती शशिकला मण्डराह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस मे जवाब प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है। तीन दिवस मे संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नही करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

See also  सनातन सोशल ग्रुप द्वारा भव्य आयोजन की तैयारियां संपूर्ण ; कल 301 यजमान एक साथ करेंगे भगवान श्री महाकाल बाबा का महारुद्राभिषेक
Share This Article