AAJ24

[state_mirror_header]

रामेश्वर खंडेलवाल एवं परिवार ने किया आयोजन : हर्षोल्लाह से मनाई गीता मंदिर पर परिवर्तनी एकादशी।

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम/एकादशी संकीर्तन का आयोजन गीता मंदिर पर रखा गया। ये आयोजन रामेश्वर खंडेलवाल एवं परिवार के द्वारा आयोजित किया गया।

- Advertisement -

इसमें पंडित गोपाल कृष्ण शर्मा ने अपने सुमधुर कंठ से भजन किए मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा,अपनो से हाय कैसे व्यवहार है तुम्हारा। दुनिया कहे दीवाना, मुझे पागल कहे जमाना पर तुमको भूल जाना, हमको नहीं गवारा मुरली बजा के मोहना… जैसे भजनों पर महिलाओं ने खूब नृत्य किया।

जिसमें मुरली खंडेलवाल, हरीश सुरोलिया, मनोहर पोरवाल, संजय सोनी, संजीव पाठक, नवीन व्यास, शकुंतला खंडेलवाल, सुनीता खंडेलवाल, सुनीता सुरोलिया, शीला खंडेलवाल, प्रीति खंडेलवाल, सीमा खंडेलवाल, शिखा खंडेलवाल,सुभाष उपाध्याय,नीतू व्यास रेखा उपाध्याय, रेणु व्यास आदि श्रद्धालु एवं भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्रीमन् नारायण नारायण धुन करते हुए सभी ने तालियां बजाई और अंत में आरती संपन्न कर प्रसादी वितरण की गई।

See also  रतलाम : बैरवा समाज एकता संगठन ने महापौर पटेल को सौंपा ज्ञापन ; आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग/ ट्युशन के लिए मांगलिक भवन की मांग
Share This Article