दिल्ली। कोहरे का प्रकोप बढ़ने के साथ ही रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। सबसे अधिक परेशानी पूर्व दिशा के यात्रियों को हो रही है। पूर्व दिशा की कई ट्रेन 10 से 20 घंटे के विलंब से चल रही हैं।कोहरे की मार से रेलवे बेहाल 20 घंटे तक की देरी से चल रही ट्रेनें
आनंद विहार टर्मिनल से रविवार दोपहर डेढ़ बजे चलने वाली दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 19.25 घंटे के विलंब से रवाना हुई। कई अन्य ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है।
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस- 13 घंटे
सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल-12.17 घंटे
दरभंगा-हमसफर एक्सप्रेस-सात घंटे
बेगुसराय-हमसफर एक्सप्रेस-आठ घंटे
मालदा टाउन-विशेष (03413)-साढ़े सात घंटे
कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस-20.06 घंटेदरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष (04067)- 21.27 घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर विशेष (03318)- 11 घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस (05284)-पांच घंटे
लखनऊ गोमती एक्सप्रेस-एक घंटा
दरभंगा हमसफर विशेष-3.25 घंटे
मालदा टाउन विशेष (03414) -पौने सात घंटे
राजेंद्र नगर विशेष (02394)-4.55 घंटेदिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस-13.25
हजरत निजामुद्दीन-कुच्चीवेली विशेष ( 06072)-4.51 घंटे