AAJ24

[state_mirror_header]

राहुल गांधी 17 जनवरी को आ सकते हैं इंदौर, दूषित पानी से पीड़ित और मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Admin
By Admin

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी भागीरथपुरा में दूषित पानी से पीड़ित और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर पर रही है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग रही है.

- Advertisement -

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 17 जनवरी को इंदौर का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी भागीरथपुरा में दूषित पानी से पीड़ित और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर पर रही है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग रही है.

- Advertisement -

दूषित पानी से अब तक 23 लोगों की मौत

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का पहला मामला 21 दिसंबर को सामने आया था. महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल समेत शहर के अलग-अलग अस्पतालों में मरीज भर्ती हैं. सरकार पीड़ितों के इलाज का खर्च उठा रही है. वहीं, मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

कांग्रेस ने निकाली थी ‘न्याय यात्रा’

इस घटना के विरोध में कांग्रेस ने 11 जनवरी को ‘न्याय यात्रा’ निकाली थी. इसमें बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे. यात्रा बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक निकाली गई. कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के इस्तीफे की मांग की.

See also  रतलाम/युवाम ने किया स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन ; युवा स्वार्थी बनेगा तभी मेवा मिलेगा,संघर्ष में ही सफलता के फूल खिलते हैं - पारस दादा

फायर ब्रिगेड जा सकती है तो पानी का टैंकर क्यों नहीं?

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में सोमवार (12 जनवरी) को जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. उच्च न्यायालय ने इस पर सुनवाई करते हुए नगर निगम को फटकार लगाई है. याचिकाकर्ता का कहना था कि इतनी बड़ी घटना घट जाने के बाद भी कई घरों तक पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है.

इस पर निगम की ओर से दलील दी गई कि वहां गलियां संकरी हैं, टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है. कोर्ट ने कहा कि आग लगने पर संकरी गलियों में फायर ब्रिगेड पहुंच सकती है तो नगर निगम के टैंकर क्यों नहीं. इस मामले में अगली सुनवाई अब 15 जनवरी को होगी.

Share This Article