AAJ24

[state_mirror_header]

मुकेश अंबानी 2, गौतम अडानी 5… भारतीय अमीरों की यह कैसी लिस्‍ट जिसमें नंबर 1 कोई और?

Aaj 24
By Aaj 24

नई दिल्‍ली: एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर ने एक बार फिर दान देने में सबको पीछे छोड़ दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 में नादर ने 2,153 करोड़ दान किए। यह पिछले साल से 5% ज्‍यादा है। एडेलगिव-हुरुन इंडिया की लिस्ट के मुताबिक, नादर दान देने के मामले में सबसे आगे हैं। इसमें देश के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी 330 करोड़ रुपये के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं, मुकेश अंबानी 407 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

- Advertisement -

एडेलगिव-हुरुन इंडिया की परोपकार सूची भारत के सबसे ज्‍यादा दान देने वाले लोगों की जानकारी देती है। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में शिव नादर ने 2,153 करोड़ रुपये दान किए। यह रकम गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की ओर से दान की गई रकम से कहीं ज्‍यादा है।

- Advertisement -

इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में परोपकारी कामों में नादर की हिस्सेदारी पांच फीसदी बढ़कर 2,153 करोड़ रुपये हो गई। गौतम अडानी के 330 करोड़ रुपये और दूसरे सबसे अमीर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी के 407 करोड़ रुपये की तुलना में यह रकम बहुत अधिक है। इस सची में अंबानी दूसरे और अडानी पांचवें स्थान पर हैं।

मोटर वाहन और फाइनेंस क्षेत्र में रुचि रखने वाले बजाज परिवार ने सालाना आधार पर 33 फीसदी अधिक 352 करोड़ रुपये परमार्थ कार्यों के लिए दिया। उन्‍होंने सूची में तीसरे स्थान पर जगह बनाई। कुमारमंगलम बिड़ला और उनका परिवार 334 करोड़ रुपये के कुल दान के साथ चौथे स्थान पर रहा। यह सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी है।

See also  नेहरू कैबिनेट से आंबेडकर को क्यों देना पड़ा था इस्तीफा, चुनाव भी हारे, अब कांग्रेस-बीजेपी के चहेते कैसे बन गए बाबासाहेब?

 

क‍िसने क‍ितना द‍िया दान?

 

रैंक नाम दान (करोड़ रुपये) बदलाव (%) प्राथमिक कारण कंपनी/फाउंडेशन
1 शिव नादर और परिवार 2,153 5% शिक्षा शिव नादर फाउंडेशन
2 मुकेश अंबानी और परिवार 407 8% वंचित समुदायों के लिए प्रवेश रिलायंस फाउंडेशन
3 बजाज परिवार 352 33% इंजीनियरिंग के लिए शिक्षा बजाज ग्रुप ट्रस्ट
4 कुमार मंगलम बिड़ला और परिवार 334 17% शिक्षा आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन
5 गौतम अडानी और परिवार 330 16% दूरदराज के गांवों के लिए शिक्षा अदानी फाउंडेशन
6 नंदन नीलेकणि 307 62% इकोसिस्टम बिल्डिंग नीलेकणि फिलैंथ्रोपिस
7 कृष्णा चिवुकुला 228 शिक्षा आशा फाउंडेशन
8 अनिल अग्रवाल और परिवार 181 -25% शिक्षा अनिल अग्रवाल फाउंडेशन
9 सुष्मिता और सुब्रतो बागची 179 63% सार्वजनिक स्वास्थ्य माइंडट्री
10 रोहिणी नीलेकणि 154 -10% इकोसिस्टम बिल्डिंग रोहिणी नीलेकणि फिलैंथ्रोपिस
Share This Article