मामला मालेगांव बमब्लास्ट – न्यायालय के निर्णय का किया स्वागत ; SRM ग्रुप और भाजपा नेता गोलू शुक्ला द्वारा बरी हुए हिंदूवादी श्याम साहू का गर्मजोशी से भव्य स्वागत – सम्मान

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

हिंदुत्व कभी आतंकवादी नहीं हो सकता उसे बदनाम किया गया न्यायालय के फैसले का हम स्वागत करते है-सुधाकर राव मराठा

- Advertisement -

इंदौर – : महाराष्ट्र के नासिक में हुए मालेगांव बम ब्लास्ट का अंतिम फैसला 19 साल बाद आया जिसमें ब्लास्ट में आरोपी बनाए गए सभी 7 आरोपी बरी किए गए , गौरतलब है कि सभी आरोपी हिंदूवादी थे और इन्हें मामले से जोड़ा गया था और सभी पर बम ब्लास्ट करने का गंभीर आरोप लगाया था

मालेगांव प्रकरण में न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया , बरी किए हिंदुत्ववादियों हुआ भव्य स्वागत

समाज सेवी और हिन्दू नेता सुधाकर राव मराठा बताते है कि मालेगांव केस का फैसला 19 साल बाद आया है , हम न्यायालय के फैसले से संतुष्ट है , क्योंकि हिंदुत्व कभी भी आतंकवादी नहीं हो सकता है , हर समय हिन्दुत्व को बदनाम करने का प्रयास किया जाता रहा है , इस पूरे घटनाक्रम के पीड़ित श्याम साहू स्वयं इसके जीवित गवाह हैं।

न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय में आरोपी बनाए गए श्याम साहू को निर्दोष करार दिया गया, जिसे मैं न्याय की जीत मानते हुए हृदय से स्वागत एवं सम्मान करता हूं।

इस अवसर पर सुधाकर राव मराठा मित्र मंडल और इंदौर के भाजपा नेता गोलू शुक्ला द्वारा श्याम साहू का स्नेहपूर्वक स्वागत, अभिनंदन करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई

Share This Article