मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कटनी-दतिया के SP और चंबल रेंज के IG-DIG हटाए गए; पत्रकारों के साथ विवाद ने बढ़ाया तनाव

Admin
By Admin

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 जून 2025 को कटनी के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिजीत रंजन, दतिया के SP वीरेंद्र मिश्रा, चंबल रेंज के IG सुशांत कुमार सक्सेना और DIG कुमार सौरभ को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। CM ने X पर पोस्ट कर कहा कि इन अधिकारियों का व्यवहार लोकसेवा में खेदजनक रहा, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

कटनी में SP अभिजीत रंजन पर CSP ख्याति मिश्रा के पारिवारिक विवाद में हस्तक्षेप और तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा के परिजनों के साथ पुलिस द्वारा कथित दुर्व्यवहार का आरोप है। शर्मा ने SP पर उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा के साथ प्रेम संबंध और परिवार तोड़ने की साजिश का भी आरोप लगाया। इस मामले में एक 12 वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने से विवाद बढ़ा। इसके अलावा, कटनी के महिला थाना क्षेत्र में पत्रकारों के साथ हुए विवाद ने भी स्थिति को और गंभीर किया। X पर वायरल पोस्ट के अनुसार, एक हाई-प्रोफाइल मामले की कवरेज के दौरान इंस्पेक्टर ने पत्रकार से कहा, “थाना तुम्हारे बाप का है क्या?” जवाब में पत्रकार ने कहा, “आप ही रजिस्ट्री दिखा दो आपके बाप का हो तो।” इस घटना के बाद पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए विरोध किया, जिसके चलते इंस्पेक्टर को माफी मांगनी पड़ी। इस विवाद ने कटनी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और प्रशासनिक कार्रवाई को तेज किया।

- Advertisement -

दतिया में 31 मई 2025 को PM नरेंद्र मोदी द्वारा दतिया हवाई अड्डे के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान भारी भीड़ के प्रबंधन को लेकर SP वीरेंद्र मिश्रा, IG सुशांत सक्सेना और DIG कुमार सौरभ के बीच सार्वजनिक रूप से तीखी बहस हुई। यह विवाद BJP कार्यकर्ताओं और जनता के सामने हुआ, जिससे प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचा।

नए आदेश के तहत, अभिनव विश्वकर्मा को कटनी का SP, सूरज वर्मा को दतिया का SP, सचिन अतुलकर को चंबल रेंज का IG और सुनील कुमार जैन को DIG नियुक्त किया गया है। हटाए गए अधिकारियों को भोपाल पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, और पत्रकारों के साथ हुए विवाद ने कटनी में पुलिस की जवाबदेही पर सवाल खड़े किए हैं।

Share This Article