AAJ24

[state_mirror_header]

कोलकाता रेप-मर्डर केस-संजय की सजा पर फैसला थोड़ी देर में

Aaj 24
By Aaj 24

कोलकाता।’ के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में सियालदह कोर्ट सोमवार को दोषी संजय रॉय को सजा सुनाएगी। उसे उम्रकैद या फांसी हो सकती है। सेशन जज अनिर्बान दास ने घटना के 162 दिन बाद 18 जनवरी को संजय को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

- Advertisement -

सैफ पर हमले का आरोपी बांग्लादेश में कुश्ती खिलाड़ी था

- Advertisement -

कोर्ट के फैसले से पहले दोपहर 12.30 बजे संजय रॉय का बयान सुना जाएगा। संजय, पीड़ित के पिता की तरफ से उठाए गए कुछ सवालों का भी जबाव दे सकता है। इसके बाद सजा का ऐलान होगा। संजय की सजा के लिए 160 पेज का फैसला लिखा गया है। फैसले के लिए दोषी संजय को सुबह करीब 10:15 बजे जेल से कोर्ट लाया गया।

See also  देश को आज मिलेंगे नए सीजेआई, जस्टिस संजीव खन्ना बनेंगे 51वें चीफ जस्टिस, डीवाई चंद्रचूड़ की लेंगे जगह
Share This Article