पिकनिक मनाने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला

Aaj 24
By Aaj 24

बिलासपुर। पिकनिक मनाने कलमीटार एनीकट गए युवकों का फोटो खिंचाने के दौरान विवाद होने पर आरोपी ने चाकू से हमला किया। रतनपुर महामाया पारा निवासी लक्ष्मण चित्रकार अपने घर के पास ही दुकान चलाता है। वह अपने दोस्त दीपक भूषण, विनीत व सोमेश के साथ पिकनिक मनाने कलमीटार एनीकट गया था।

- Advertisement -

वहां पर वह दोस्तों के साथ फोटो खिंचवा रहा था। इसी बीच कुछ अनजान लोग पहुंच गए। उन्होंने लक्ष्मण व उनके साथियों को डेम के पास फोटो लेने से मना किया और गाली गलौज की। विरोध करने पर अनजान लोगों ने धमकाया। इसके बाद लक्ष्मण साथियों को लेकर रतनपुर की ओर आ गया।

- Advertisement -

डेम के पास विवाद करने वालों ने उनका पीछा कर खंडोबा मंदिर के पास रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उनमें से एक ने विनीत गुप्ता के पीठ में चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों  की पतासाजी जांच शुरू कर दी है।

 

 

Share This Article