हत्यारा पति गिरफ्तार डंडे से पीट-पीट कर पत्नी को उतारा था मौत के घाट

Aaj 24
By Aaj 24

गरियाबंद के फिंगेश्वर पुलिस ने पत्नी की क्रूरता से हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला करपीदादर का है, जहां 12 नवंबर की शाम राजकुमारी कमार को उसके शराबी पति संतोष कमार ने डंडा से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था.

- Advertisement -
पुलिस ने बताया कि पति शराबी था. पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. धान बेचकर राशन लेने गए तब पति पत्नी में विवाद हुआ. सर पर खून सवार पति ने पीट-पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
Share This Article