Khandwa News; अखिल भारत हिंदू महासभा जिला बैठक पंचमुखी हनुमान मंदिर पर संपन्न, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

Khandwa /अखिल भारत हिंदू महासभा कल पंचमुखी हनुमान मंदिर जसवाडी रोड पर जिला बैठक रखी गई बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई कुछ , नए सदस्यों की नियुक्ति एवं परिचय किया

कुछ दिए गए ज्ञापनों पर कार्रवाई के बारे में विशेष चर्चा की आगामी आने वाले त्योहारों को लेकर विशेष चर्चा की गई आगामी बैठक के बारे में चर्चा हुई

इस अवसर पर हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सोनू मीणा, जिला महामंत्री महिला मोर्चा प्रणौती सालुंके, जिला अध्यक्ष विजय वर्मा जिला संगठन मंत्री जितेंद्र दुबे जिला युवक अध्यक्ष संदीप मंडलोई नगर अध्यक्ष श्याम नाफडे रितेश पाल मंडल अध्यक्ष सिहाड़ा सुधीर भार्गव देवेंद्र राजपूत नगर उपाध्यक्ष हरसूद सभी उपस्थित थे