भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम 01 मार्च ; स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य शनिवार को तीन रोमांचक मैच खेले गए
समिति के अशोक चौटाला , देव शंकर पांडे , प्रिंस बना ने बताया कि आज के मैचेस प्रथम दोपहर 3:30 खतम इलेवन विरुद्ध इंडियन गोल्ड द्वितीय मैच 6:00 बजे जवाहर टाइगर विरुद्ध श्रीवीला , रात्रि 8.30 बजे और रॉयल चैलेंजर विरुद्ध फाइनेस सर्कल के मध्य हुए स्पर्धा का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ अतिथि के रूप में राजकमल जैन समाजसेवी मनमीत सिंह डंग , राजेंद्र सिंह एंड कंपनी ,राजीव रावत पूर्व पार्षद, अनूप मेहता जी अनु श्री पॉलिमर्स, पियूष गांधी जी समाजसेवी ,रिची सिंह जी (रिची क्रेन सर्विस) ,नवीन सिंह (रिची क्रेन सर्विस)
मुकेश व्यास जिला संयोजक बजरंग दल हितेश पेमाल सामाजिक कार्यकर्ता, मोहित पगारिया समाजसेवी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
प्रथम मैच खतम इलेवन विरुद्ध इंडियन गोल्ड पहले बल्लेबालजी करते हुए 10 ओवर में 77 रन , शंकर सिंह 16, रुद्र जाट 15 रन तीन चौके के साथ लक्ष्य के पीछे इंडियन गोल्ड 10 ओवर में 61 रन ही बना पाए साजिद 16 गोलू पठान 18 का योगदान दिया खतम इलेवन के विशाल वाघेला की शानदार गेंदबाजी 2 ओवर में 3 विकेट पर मेन ऑफ द मैच रहे ।
द्वितीय मैच 6:00 बजे जवाहर टाइगर विरुद्ध श्री वीला के मध्य , पहले बल्लेबालजी करते हुए जवाहर टाइगर ने 84 रनों का लक्ष्य दिया बल्लेबाज हिमांशु 16रन शाहरुख 15 रन बनाए जवाब में श्री विला के
केशव 34 और करण 19 ने शानदार पारी खेली, रोमांचक मैच में श्री विला मात्र 3 रनों से मैच नहीं जीता पाई ।
मेन ऑफ द मैच जवाहर टाइगर के राधेश्याम सोनकर रहे।
तृतीय मैच रात्रि 8.30 बजे और रॉयल चैलेंजर विरुद्ध फाइनेस सर्कल के मध्य पहले बल्लेबालजी रॉयल चैलेंजर ने करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर रन 79 बनाए बल्लेबाज अनीश खान 44 रन, लाला गुर्जर 21 ने शानदार पारी खेली,जिसके जवाब में फाइनेस सर्कल ने मैच जीत लिया
स्पर्धा के मेन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार असीम ओझा जी द्वारा माता स्व. श्रीमती श्यामा महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समिति के सर्वश्री महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, विकास कोठारी, गौरव जाट अशोक पोरवाल,मनीष शर्मा, संजय शर्मा, सुनील सारस्वत ,जयेश राठौर ,यतेन्द्र भारद्वाज, राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता , अरुण चौरड़िया, अभिषेक पटेल अविनाश शर्मा कमेंट्री चंचल चौहान सिद्धू फेम , गोविंद मालवीय, योगेंद्र सिंह जादौन, एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से बुलाए गए, सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।