शिक्षित बेरोजगारों के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, 27 नवंबर से होगा 3 दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन, 950 पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल्स

Aaj 24
By Aaj 24
जॉब फेयर

रायपुर। नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा बुधवार, 27 नवंबर से तीन दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजकों के द्वारा ग्राहक सेवा सहयोगी (CSA) के 950 पदों पर भर्ती की जाएगी। जॉब फेयर में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें।

- Advertisement -

बता दें कि इस जॉब फेयर का आयोजन राजभवन के पीछे, पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर के कार्यालय में 27 से 29 नवंबर तक रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजक Tecnotask Business Solution (BPO), रायपुर द्वारा ग्राहक सेवा सहयोगियों के 500 पदों के लिए भर्ती की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इन पदों के लिए चयनित आवेदकों को ₹11,750 से ₹19,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, नया रायपुर स्थित Square Business Services द्वारा भी ग्राहक सेवा सहयोगी (CSA) के 450 पदों पर भर्ती होगी, जिसके लिए भी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इन पदों के लिए चयनित आवेदकों को ₹10,500 से ₹15,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

- Advertisement -

नोट: इन पदों पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नौकरी के इच्छुक एवं योग्य आवेदक, निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता व अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।

Share This Article