दुर्ग: गुड्स शेड के 9 नंबर लाईन में कोच में लगी भीषण आग, राहत कार्य जारी

Aaj 24
By Aaj 24

दुर्ग। आज सुबह दुर्ग रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड के 9 नंबर लाईन में खड़ी एक कोच में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के 15-20 कोचों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। राहत की बात यह रही कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हैं।

IPO Investment Detail: इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का शानदार मौका, मिल सकता है तगड़ा मुनाफा, जानिए डिटेल्स…

- Advertisement -

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोच के अंदर आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी है। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और आसपास के यातायात को नियंत्रित किया गया है ताकि आग का दायरा न बढ़े।

स्थानीय फायर विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग को काबू कर लिया गया है और अब बचाव कार्य के अंतिम चरण में हैं। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।

Share This Article