डीजल चोर पुलिस की घेराबंदी तोड़कर फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

Aaj 24
By Aaj 24

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें डीजल चोर पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर फरार हो गए। यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस की असफल घेराबंदी और चोरों की चतुराई का पर्दाफाश हुआ है। घटना 24 नवम्बर की सुबह करीब 4 बजे की है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि रायगढ़ की ओर से एक स्कोर्पियो वाहन में डीजल चोर खरसिया की ओर भाग रहे हैं। इस सूचना के बाद खरसिया एसडीओपी और भूपदेवपुर पुलिस ने चपले चौक पर एक जाल बिछाया और डीजल चोरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस ने दो गाड़ियों को सड़क पर अड़ा दिया, ताकि चोरों को भागने का मौका न मिले।

लेकिन, डीजल चोरों ने पुलिस की घेराबंदी को बेकार कर दिया और अपनी स्कोर्पियो को तेज रफ्तार में पुलिस की गाड़ियों से सटाकर निकालने में सफल रहे। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने किस तरह से पुलिस की घेराबंदी को तोड़ते हुए तेज रफ्तार में फरार होने में सफलता पाई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजल चोरी की इस घटना के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चोरों को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, और उनकी पहचान के लिए अन्य सुराग भी खंगाले जा रहे हैं।

यह घटना पुलिस की सतर्कता और कार्यवाही पर सवाल उठाती है, खासकर तब जब चोर खुलेआम घेराबंदी को तोड़कर भागने में सफल रहे। अब पुलिस इस मामले में और तफ्तीश कर रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कानून के शिकंजे में लाया जा सके।

Share This Article