देवेंद्र यादव की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज

Aaj 24
By Aaj 24

बलौदाबाजार। हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। वे 4 महीने से जेल में बंद हैं। इसके अलावा CGPSC केस में टामन सोनवानी और गोयल की रिमांड रायपुर कोर्ट ने 14 दिन बढ़ा दी है।

Ratlam News/महापौर की उपस्थिति में शहर विकास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित ; रीजनल पार्क का एक कोना होगा सिर्फ किताबों के लिए, मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित

- Advertisement -

शुक्रवार को रायपुर कोर्ट में महादेव-सट्टा केस, कोयला घोटाला और DMF घोटाले में भी सुनवाई हुई है। DMF घोटाले में माया वारियर, रानू साहू और मनोज द्विवेदी के लगे आवेदन पर ED ने तर्क दिया। वहीं महादेव एप केस के आरोपी गोविंद केडिया की रिमांड 17 जनवरी तक बढ़ाई गई है।

Share This Article