AAJ24

[state_mirror_header]

छत्तीसगढ़ में मिला बाघ का शव, जहरखुरानी की आशंका

Aaj 24
By Aaj 24

कोरिया. गुरुघासीदास नेशनल पार्क अंतर्गत ग्राम देवसील-कटवार के समीप नदी के किनारे एक बाघ का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.नेशनल पार्क की सीमा पर रामगढ़ क्षेत्र के देवसील ग्राम पंचायत के मार्ग पर खनकोपर नदी के तट पर बाघ मरा पड़ा पाया गया है. अभी बाघ के मौत का कारण अज्ञात है. हालांकि जहरखुरानी की आशंका जताई जा रही है. मामले को लेकर अभी शुरुआती जानकारी ही मिली है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इलाके में मौजूद बाघ की मौत कैसे हुई, यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्प्ष्ट होगा.

- Advertisement -
See also  छत्तीसगढ़ में IAS और IPS अधिकारियों के नए पदस्थापना आदेश, देखिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
Share This Article