भरत शर्मा की रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़,। अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं विशेष साधारण सभा की बैठक रविवार को चित्तौड़गढ़ के सेंती स्थित शांति भवन परिसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आई.एम.सेठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से विशाल संख्या में दिवाकर भक्त चित्तौड़गढ़ पहुंचे थे।
बैठक में मुख्य अतिथि भीलवाड़ा निवासी देश के ख्यातनाम आर्थिक चिंतक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. आर.सी.लोढ़ा थे। मंच पर संगठन समिति के वरिष्ठ संरक्षक केसरीमल संघवी निम्बाहेड़ा,रमेश भण्डारी इंदौर, हिम्मतमल चौपडा जावद, राष्ट्रीय महामंत्री राकेश मेहता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व विधायक अशोक नवलखा, वीरेन्द्र चौधरी,ऋषभ लाल सुराणा, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंतिलाल डांगी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील लाला बंब, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सिद्धराज सिंघवी,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष संगीता जारोली, महिला महामंत्री संगीता चीपड़, महिला कोषाध्यक्ष पुष्पा पामेचा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रमेश मेहता, युवा महामंत्री कमलेश दुग्गड युवा कोषाध्यक्ष हेमन्त चौपड़ा चित्तौड़ समिति अध्यक्ष राजेश सेठिया आदि पदाधिकारी मंचासीन थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया ने आगुन्तक दिवाकर भक्तों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा विश्वास एकता के अग्रदूत गुरूदेव श्री जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. के सिद्धांतों के अनुरूप सदा संगठन की एकता एवं समन्वय में रहा है ओर भविष्य में भी रहेगा। हम किसी की लकीर छोटी करने की बजाय अपनी लकीर बड़ी करने में विश्वास रखते है ओर सदा संघ समाज के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संगठन समिति देशभर में फैले दिवाकर भक्तों को जोड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी।
मुख्य अतिथि वक्ता स्वाध्यायी डॉ. आर.सी.लोढ़ा ने कहा कि किसी भी संगठन की एकता का आधार उसके सदस्यों के मध्य सहयोग ओर समन्वय की भावना होना है जो यहां प्रदर्शित हो रही है। समाज के हर परिवार को संगठन समिति से जोड़ने का लक्ष्य होना चाहिए। समाज के युवाओं ओर बच्चों को भी ऐसे आयोजन में सहभागी बनाना चाहिए ताकि उनमें भी संगठन ओर धर्म से जुड़ाव की भावना मजबूत हो।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री राकेश मेहता ने पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं साधारण सभा की बैठक तथा समन्वय बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
रतलाम के समाजसेवीयो को दिया गया उचित स्थान
अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति की राष्ट्रीय समिति मे रतलाम के प्रमुख इन्दर मल जैन वाकिल साहब को वरिष्ठ संरक्षक, मनिलाल कटारिया, महेंद्र चनोदिया को वरिष्ठ सलाहकार, जयंतीलाल डांगी को राष्ट्रीय प्रवक्ता, नीलेश बाफना पत्रकार को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, साथ ही विनोद गदिया, दिलीप मेहता, अजय खिमेसरा, सुजानमल खिमेसरा, विजयकुमार पटवा, विनोद बाफना, अशोक लालवानी को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बनाया गया।
वरिष्ठ संरक्षक रमेश भण्डारी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष संगीता जारोली, युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश मेहता आदि वक्ताओ ने अपने सुझाव रखे, महिला शाखा द्वारा तैयार नए वर्ष के कलेण्डर का भी समारोह में पदाधिकारियों ने विमोचन किया। बैठक का संचालन संगठन समिति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सिद्धराज संघवी, मंत्री महावीर बाफना एवं सह प्रवक्ता सुधीर जैन ने किया। आभार राष्ट्रीय महामंत्री राकेश मेहता ने जताया।

