रायपुर: छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। न्यूनतम तापमान में 6 से 8 डिग्री तक की कमी होने की संभावना है।
रविवार को मनेन्द्रगढ़-भरतपुर जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री तक पहुंचा। वहीं, बलरामपुर एक बार फिर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बना, जहां न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया।
31 दिसंबर को शीतलहर की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 31 दिसंबर से नए साल की शुरुआत में उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने की संभावना है। राजधानी रायपुर में हालांकि मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंडक में इजाफा होगा। खासतौर पर वन क्षेत्र कोहरे से ढके रह सकते हैं।