AAJ24

[state_mirror_header]

CM साय बोले-चंगाई सभा के जरिए हो रहा धर्मांतरण

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर।  CM विष्णु देव साय ने कहा कि चंगाई सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन किए जा रहे हैं। कई संस्थाएं और विधर्मी लोग लगे हैं, जो सनातन को कमजोर कर रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री ने गरियाबंद में आयोजित गायत्री परिवार के एक कार्यक्रम में कही।

- Advertisement -

Ratlam News; मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न : उज्जैन के सोनू गहलोत अध्यक्ष एवं ओम प्रकाश त्रिवेदी निर्विरोध निर्वाचित

- Advertisement -

सीएम ने खुले तौर पर मंच से कहा कि कुछ अधर्मी लोग और संस्थाएं आदिवासियों को, जनजाति क्षेत्र में लोगों को बहका रही हैं। वे कहते हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं है। यह कहकर सनातन के देवी-देवताओं से जनजाति क्षेत्र के लोगों को दूर किया जा रहा है।

See also  वक्फ संपत्तियों के डिजिटल प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम: ‘उम्मीद’ केंद्रीय पोर्टल की अपलोड प्रक्रिया हुई समाप्त,,
TAGGED:
Share This Article