AAJ24

[state_mirror_header]

छत्तीसगढ़ में डूबते सूर्य को अर्घ्य, गाया छठ गीत

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर.4 दिनों तक चलने वाले छठ के तीसरे दिन आज व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव समेत कई जिलों में व्रती छठ घाटों पर सूर्य की उपासना की।

- Advertisement -

वहीं शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा और प्रसाद खाकर छठ व्रती 36 घंटे का उपवास पूरा करेंगी। सूर्योपासना के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों के घरों में खरना का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर गुड़ की खीर और रोटी बनाई। शाम होते ही रोटी पर घी लगाकर छठ मैया को खीर का भोग लगाया गया। फिर रोटी-खीर को प्रसाद के रूप में लोगों में बांटा गया।

See also  Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर 19 साल बाद बन रहा है अत्यंत ही शुभ संयोग, इन कामों को करने से मिलेगा कई गुना अधिक लाभ
Share This Article