सेंट्रल जीएसटी में सीबीआई का छापा

न्यूज़ अपडेट

रायपुर. सेंट्रल जीएसटी के राजधानी स्थित कार्यालय में सीबीआई ने दबिश दी है. सीबीआई की कार्रवाई फ़िलहाल जारी है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है. कुछ दिन पहले ही जीएसटी में अनियमितताओं के नाम पर छत्तीसगढ़ के दो व्यापारियों से 7 लाख रुपए की उगाही करने के आरोप के बाद केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया था. उस वक्त इस मामले की शिकायत राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक पहुंची थी, जिन्होंने प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की थी.

रायगढ़: ऑनलाइन गेम में कंपनी के करोड़ों गँवा बैठा एकाउंटेंट, खुद ही दर्ज कराई थी फर्जी रिपोर्ट— पूंजीपथरा पुलिस ने किया पर्दाफाश…

निलंबित अधिकारियों में छत्तीसगढ़ में तैनात अधीक्षक पल्लव परगनिया और आशीष पाठक शामिल थे. बताया गया था कि अधिकारी स्थानीय व्यापारियों से जबरन पैसे वसूल रहे थे. उनके दुर्व्यवहार की शिकायत वित्त मंत्री ओपी चौधरी के ध्यान में भी लाई गई थी. उन्होंने शिकायत को दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेज दिया और जांच और उचित कार्रवाई की सिफारिश की थी.

केंद्रीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच शुरू की थी. जांच में अधीक्षक पल्लव परगनिया और आशीष पाठक के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. इस कार्रवाई के मद्देनजर केंद्रीय जीएसटी विभाग ने छत्तीसगढ़ में तैनात अधिकारियों की जांच तेज कर दी थी. दोनों अधिकारी लंबे समय से राज्य में काम कर रहे थे। हालांकि पहले भी ऐसी शिकायतें सामने आई थीं, लेकिन वित्त मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मुख्यालय स्तर पर उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था.