रायपुर, 09 जुलाई 2025।
भारी बारिश में भी 30 लाख मीट्रिक टन धान खुले में भीग रहा, निचली बस्तियों में राहत के इंतजार में लोग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मैनपाट में हुए भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण नहीं, बल्कि मस्ती और पिकनिक का कार्यक्रम था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं को खुद भ्रष्टाचार पर नसीहत देनी पड़ी। बैज ने कहा –
“सरकार ने तीन दिन सरकारी पैसे पर मौज मस्ती की, लेकिन सरगुजा संभाग के हसदेव और तमनार में जंगलों की कटाई पर कोई चर्चा नहीं की, जहां अडानी के लिये खदान तैयार हो रही है।”
किसान खातू और खाद के लिए परेशान, सरकार को परवाह नहीं
दीपक बैज ने कहा कि मानसून की तेज बारिश के बीच किसानों को अभी तक खातू और उर्वरक नहीं मिला है। खरीफ की धान फसल छत्तीसगढ़ के किसानों की आय का मुख्य आधार है, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं।
“जानबूझ कर खातू की कमी पैदा की जा रही है ताकि किसानों की पैदावार कम हो और सरकार को समर्थन मूल्य पर कम धान खरीदना पड़े।”
30 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खुले में भीग चुका
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछले वर्ष खरीदे गए धान का निराकरण तक नहीं कर पाई। पूरे प्रदेश के संग्रहण केन्द्रों में 30 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खुले में पड़ा भीग रहा है।
“यह जनता के टैक्स का दुरुपयोग और किसानों की मेहनत का अपमान है। डबल इंजन की सरकार का राज्य को कोई लाभ नहीं मिल रहा।”
निचली बस्तियों में भरा पानी, राहत कार्य शुरू करने की मांग
दीपक बैज ने कहा कि पिछले चार दिनों की भारी बारिश ने कई शहरों की निचली बस्तियों को जलमग्न कर दिया है, लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार मैनपाट में पिकनिक मनाने में व्यस्त रही। कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि –
“प्रदेश के सभी प्रभावित इलाकों में तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू किया जाए, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।”
शिक्षा व्यवस्था भी बदहाल
उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। युक्तियुक्तकरण के कारण स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है।
“एक-एक शिक्षक पांच क्लास पढ़ा रहे हैं। शिक्षा सत्र शुरू हुए एक माह बीत गया, लेकिन बच्चों को पाठ्य पुस्तकें तक नहीं मिल पाई हैं। यह स्थिति तब है जब शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के पास है।”