AAJ24

[state_mirror_header]

छत्तीसगढ़ में फिर एक हाथी की मौत

Aaj 24
By Aaj 24

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के मुरका गांव के जंगल में एक हाथी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वन विभाग की टीम ने कल ही इस हाथी को ट्रेस किया था, लेकिन आज उसका शव जंगल में पाया गया. हाथी की मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है और वन अमला मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गया है. यह घटना बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल का है.

- Advertisement -
See also  बीजापुर के शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को मरणोपरांत 'लोकजतन सम्मान 2025'
Share This Article