महाकुंभ में अडाणी पहुंचे, कहा- यहां आकर उत्साहित हूं

Aaj 24
By Aaj 24

प्रयागराज।’ महाकुंभ का आज 9वां दिन है। बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण की आरती की। परिवार के साथ वह रसोई में गए। जहां पर भोजन प्रसाद बनाया। इस्कॉन शिविर और अडाणी ग्रुप की ओर से भंडारे की शुरुआत की। भंडारे में दाल, सोयाबीन और आलू की सब्जी, रोटी, पूड़ी और हलवा परोसा।

महाकुंभ में लगी भीषण आग: 3 सिलेंडर भी फटे, 25 टेंट जलकर खाक… पूरे मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी

- Advertisement -

खुद भंडारे में भोजन किया। वह संगम और लेटे हनुमान जी मंदिर भी जाएंगे। 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। दोपहर 12 बजे तक 27.41 लाख लोगों ने स्नान किया। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

Share This Article