भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/सर्व ब्राह्मण महासभा महिला मंडल ने सैलाना रोड शीतल तीर्थ पर मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया साथ ही पीले वस्त्र धारण कर मात्र शक्तियों ने बसंतोत्स्व भी मनाया गया सभी मातृशक्तियों को गुलाब के फूल भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया

डायनेमिक अध्यक्ष कौशल्या त्रिवेदी, संरक्षक अनीता दवे, सचिव कविता राजपुरोहित मंचासीन थे ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मीनाक्षी रावल नागर ब्राह्मण समाज, राधा व्यास पारीक ब्राह्मण समाज,नमिता शुक्ला मोड ब्राह्मण समाज,कविता पुरोहित पुरोहित ब्राह्मण समाज का दुपट्टा माला। पहनाकर स्वागत किया गया

अध्यक्ष कौशल्या त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग, प्रेम स्नेह और आशीर्वाद से ही मैं अपने कार्य योजनाओं को सफलतापूर्व कर पा रही हूं, आगे भी हम अपने सभी पर्वों को इसी तरह मना कर अपनी संस्कृति को कायम रखेंगे
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सभी बहनों को कंकू हल्दी कर सुहाग सामग्री भेंट की इस दौरान वेल ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम संतोष राजपुरोहित व पूजा दवे रही| सरोज ओझा व मधु द्विवेदी ने निर्णायक का दायित्व निभाया
इस अवसर पर सुधा पाराशर,भावना पुरोहित, सीमा भारद्वाज,कुसुम शर्मा,कीर्ति पांडे,किरण उपाध्याय,कविता तिवारी, मीनू रानू त्रिवेदी सहित सर्व ब्राह्मण समाज की महिलाओं अधिक से अधिक संख्या में मौजूदा रही
कार्यक्रम में मधु द्विवेदी की ओर स्वल्पाहार कराया गया अनीता दवे ने आभार व्यक्त किया| संचालन संतोष जोशी ने किया|



