भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/11 जनवरी को स्वर्ण शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन एक पंगत एक संगत कार्यक्रम में शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश गांधी व समस्त शिवसेना के पदाधिकारी सभी हिंदू समाजजनो से अनुरोध करती है कि उक्त कार्यक्रमों में सभी पधारे
जानकरी नगर ऊप प्रमुख गौरव सोनी ने देते हुए बताया कि इस स्वर्ण शताब्दी एक पंगत एक संगत हिंदू सम्मेलन में रतलाम जिला व मध्य प्रदेश मे आयोजित सभी जिलों के हिंदू सम्मेलन में समस्त शिवसेना पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अखंड भारत की सत्य सनातन परंपरा को जीवित रखें, आप अपना समय निकालकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं एव अखंड भारत के सपने साकार करें
हिंदू समागम को सफल बनाने की अपील प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर,जिला प्रमुख मुकेश गांधी,वरिष्ठ नेता जनक नागल, जिलाउप प्रमुख कृष्णा पाटीदार,राजकुमार जाट, नगर उप् प्रमुख संजय पेमाल, नरेंद्र सिंह चौहान, मंगल सिंह पवार, राकेश जैन, जगदीश चौहान, भानु प्रताप शर्मा ढोढर,सुरेश जाट हिंगोरिया, मनोज सोमानी, कालू बाबर रावटी, हीरालाल हाड़ा शिवगढ़, अशोक सोनी, प्रताप चौहान, दीपक कसेरा, जीतेन्द्र वर्मा, राहुल शर्मा एडवोकेट, संतोष पाटीदार इटावा, राजेंद्र सिंह सिसौदिया, गोविंद लाल शिमलावदा, दर्शन सोनी जावरा, जीतू वर्मा आलोट, धर्मेंद्र जाट, बब्लू खारोल पिपलौदा, मुकेश कटारिया, विजय अग्रवाल, दिलीप चौहान, चेतन शर्मा, नरेंद्र घी वाला, देवेन्द्र मेहता, अप्पू पावेचा, आयुष गांधी, दीपक जाट, अंकित सांखला, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रदीप पांचाल चौराना आदि ने की

