AAJ24

[state_mirror_header]

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के भटगांव शाखा में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से उपभोक्ता हो रहे है परेशान,,,

Admin
By Admin

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। बैंक परिसर के भीतर ब्लू स्टार कंपनी की वाटर मशीन लगी हुई है, लेकिन उसमें पानी नहीं होने के कारण वह केवल शोपीस बनकर रह गई है।

- Advertisement -

     शुक्रवार को बैंक में कामकाज को लेकर भारी भीड़ देखी गई, हर समय करीब 40 से 50 खाताधारक शाखा में मौजूद रहे, लेकिन लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

- Advertisement -

     इतने बड़े सरकारी बैंक में बुनियादी सुविधा का अभाव लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। खाताधारक लंबी कतारों में खड़े होकर या बैठकर अपने बैंकिंग कार्य निपटा रहे हैं। स्वाभाविक रूप से अधिक समय तक रुकने पर प्यास लगना आम बात है, लेकिन बैंक की ओर से पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

     स्थिति तब और विडंबनापूर्ण हो जाती है, जब बैंक के ठीक बगल में वाटर एटीएम मशीन लगी हुई है, जिसमें सिक्का डालने पर पानी निकलता है, लेकिन वह भी कई महीनों से बंद पड़ी है। इसके अलावा, पास ही नगर पंचायत भटगांव का कार्यालय भी स्थित है, फिर भी बैंक आने वाले लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

      ग्रामीणों और खाताधारकों का कहना है कि जब सार्वजनिक संस्थानों का इतना बड़ा नेटवर्क होने के बावजूद आम लोगों को पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों ने बैंक प्रबंधन और संबंधित विभागों से मांग की है कि शाखा में तत्काल स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि खाताधारकों को इस तरह की परेशानी से राहत मिल सके।

See also  भारत ने जापान को पीछे छोड़ा, दुनिया की अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, लेकिन प्रति व्यक्ति के स्तर पर भयंकर चुनौतियां
Share This Article